खंडवा.सट्टा किंग रितेश गाेयल की संपत्ति शुक्रवार काे राजस्व और निगम की संयुक्त टीम ने नापी। एक दिन पहले भाेपाल से फाेन आने के बाद सुबह से शाम तक करीब 10 स्थानाें पर पहुंचकर उसके मकान और दुकानाें की नपती की। गुरुवार काे ही वरिष्ठ अफसराें ने संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी काे तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। प्रदेश में भूमाफियाओं पर की गई कार्रवाई से इसे जाेड़कर देखा जा रहा है। माैके पर नपती के बाद पंचनामा बनाया। इसमें नापी की गई दुकान, मकान की साइज लिखकर हस्ताक्षर भी अफसराें ने कराए। मामला ऊपरी स्तर का हाेने के कारण इस संबंध में काेई भी अधिकारी-कर्मचारी कुछ भी नहीं बाेल रहे हैं। उल्लेखनीय है आठ महीने पहले विश्व कप मुकाबलाें में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच के दाैरान नवकार नगर में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा गया था। यहां से सट्टा किंग रितेश गाेयल सहित चार लाेगाें काे गिरफ्तार किया था। सूत्राें के अनुसार राजस्व के साथ ही खनिज विभाग ने भी रितेश गाेयल की गिट्टी खदान की जांच की है।
यहां मकान दुकान नापे
आजाद नगर, एलआईजी काॅलाेनी, रामेश्वर नगर, कावेरी कुंज और बुधवारा बाजार क्षेत्र में करीब 10 मकान व दुकानाें की नपती की गई। निगम के प्रभारी कार्यपालनयंत्री जेके जायसवाल की माैजूदगी में नपती बाजार अधिकारी रामचरण खरे के साथ ही राजस्व विभाग के पटवारी महेंद्र मालवीय और सांकेत सांवला सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियाें ने की।
निगम और राजस्व वाले आज रुटिन में जांच करने गए हाेंगे। किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है। पुरानी जांचे थीं, मैंने कहा था कि उन्हें निपटाएं।नंदा भलावे, एडीएम