खंडवा. चैत्र नवरात्रि में उत्तर प्रदेश के विंध्याचल स्टेशन पर खंडवा से होकर बिहार और मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों का ठहराव रेलवे ने दिया है। 25 मार्च से 8 अप्रैल तक दोनों ओर से आने वाली ट्रेनें अस्थायी रूप से विंध्याचल स्टेशन पर रूकेंगी। इससे नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी के दर्शनों के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा मिलेगी।
रेलवे की जारी सूचना के तहत 12335 अप भागलपुर –एलटीटी एक्सप्रेस, 12336 डाउन एलटीटी - भागलपुर एक्सप्रेस, 15646 अप गुवाहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस, 15645 डाउन एलटीटी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15648 अप गुवाहाटी -एलटीटी एक्सप्रेस, 15647 डाउन एलटीटी- गुवाहाटी एक्सप्रेस, 12168 अप मडुआडीह- एलटीटी एक्सप्रेस, 12167 डाउन एलटीटी– मडुआडीह एक्सप्रेस ट्रेनें अस्थायी रूप से विंध्याचल स्टेशन पर रूकेंगी।
इधर, खंडवा से समय पर छूटी काशी
ट्रैक मेनटनेंस के लिए रेलवे द्वारा लिए जा रहे हर दिन ब्लाॅक से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार सुबह 8.15 बजे छूटी काशी एक्स. डोंगरगांव, नेपानगर में रुकते हुए जलगांव स्टेशन पर सुबह 10.41 की जगह दोपहर 1.27 बजे पहुंची। इस कारण बुरहानपुर अप-डाउन करने वाले यात्रियाें काे भी समस्या हुई।